पुलिस विभाग में निकली बम्फर भर्ती , आरक्षक के 4000 पदों पर होनी है भर्ती , देखे पूरी डिटेल
देश , 2024-08-09 00:58:11
जम्मू कश्मीर 09 अगस्त 2024 - पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। गृह विभाग के अंतर्गत JK पुलिस में कांस्टेबल के 4 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 08 अगस्त 2024 से शुरू हो गई है, जिसकी अंतिम तारीख 7 सितंबर तय की गई है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
कुल पद - 4002
कॉन्स्टेबल (एसडीआरएफ)-100 पद
कॉन्स्टेबल (टेलिकम्युनिकेशन)-502 पद
कॉन्स्टेबल (आर्म्ड/आईआरपी)-1689 पद
कॉन्स्टेबल (फोटोग्राफर)- 22 पद
कॉन्स्टेबल एग्जीक्यूटिव पुलिस (जम्मू डिवीजन) -1249 पद
कॉन्स्टेबल एग्जीक्यूटिव पुलिस (कश्मीर डिवीजन) - 440 पद
आवेदन शुल्क
आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क 700 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, SC, ST और EWS उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये है।
उम्मीदवार की योग्यता
इन पदों में आवेदन के लिए उम्मीदवार का जम्मू एवं कश्मीर के मूल निवासी होना चाहिए। उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
आयु सीमा
आयु 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष से कम तथा 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। केवल सेवारत पुलिस पर्सोनेल , SPOs और वॉलेंटियर होम गार्ड्स को ही अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।