छत्तीसगढ़ - 10 घंटे की कार्यवाही के बाद खत्म हुई CBI के रेड , अब इस IAS अधिकारी से होगी पूछताछ
दुर्ग , 08-08-2024 6:11:58 AM
दुर्ग 08 अगस्त 2024 - CGPSC घोटाला मामले में आज CBI ने ताबड़तोड़ रेड कार्रवाई की. टीम ने भिलाई में राज्यपाल के पूर्व सचिव अमृत पाल खलको के निवास पर भी रेड मारी. 10 घंटे की पूछताछ के बाद टीम रवाना हुई. यहां CBI के अफसरों ने IAS अमृत खलको के बेटे निखिल और नेहा के दस्तावेजों सहित लैपटॉप और मोबाइल समेत घर की छानबीन भी की. अबCBI की टीम IAS अमृत खलको से भी पूछताछ करेगी।
जानकारी के मुताबिक CBI ने CGPSC में बेटे निखिल और बेटी नेहा के चयन होने के मामले में खलकों की पत्नी से भी पूछताछ की. उनका बयान दर्ज कर टीम उन्हें पति के CBI कार्यालय उपस्थित होने का नोटिस थमकार उनके घर से रवाना हो गई।
बता दें कि साल 2021 की CGPSC की परीक्षा में डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयन होने वाले नेहा ने 13वां और निखिल ने 17वां स्थान हासिल किया है. वहीं सेक्टर 2 भिलाई, सड़क 13 के बीएसपी कर्मी लालजी कौशिक के निवास पर भी CBI की टीम ने छानबीन की. सामान्य पूछताछ के बाद टीम रवाना हो गई. बता दें कि लालजी कौशिक के पुत्र का भी डिप्टी कलेक्टर में चयन हुआ है।



















