जांजगीर चाम्पा जिले में कम्प्यूटर शिक्षक ने छात्रा से बनाया शारीरिक संबंध और जब मन भर गया तब ,,
जांजगीर चाम्पा , 21-10-2020 10:30:44 PM
जांजगीर चाम्पा 21 अक्टूबर 2020 - एस पी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थिया ने दिनांक 12.03.2020 को डभरा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थिया वर्ष 2018 मे बासीन के नन्दराम अजगल्ले के पास कम्प्यूटर की पढाई करती थी इसी दौरान 05 मई 2018 के सुबह करीबन 09:00 बजे से 30 जून 2019 के मध्य नंदराम अजगल्ले पिता गणेशराम अजगल्ले ने प्रार्थिया को शादी करूंगा पत्नी बनाकर रखूगा कहकर शादी का झासा देकर अपने घर ग्राम बासीन मे प्रार्थिया के साथ 02-03 बार शारीरिक संबंध बनाकर दुष्कर्म किया है।
कुछ दिन बाद नन्दराम प्रार्थिया से शादी नहीं करूंगा जो करना है कर लो बोलकर प्रार्थिया एवं उसके परिवार वालो को जान से मारने की धमकी दिया है तथा घर से निकाल दिया है कि प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना डभरा में अपराध क्रमांक 103/2020 धारा 376,506 भादवि के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । जिस पर पुलिस अधीक्षक जांजगीर श्रीमती पारूल माथुर एवं श्रीमान अति . पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह व अनु . अधिकारी ( पुलिस ) चंद्रपुर बी.एस खूण्टिया के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में महिला पर घटित अपराध मे त्वरित कार्यवाही करने के आदेश पर कार्यवाही करते हुये आरोपी नंदराम अजगल्ले पिता गणेशराम अजगल्ले उम्र 25 वर्ष साकिन बासीन थाना डभरा जिला जांजगीर चांपा को आज दिनांक 21.10.2020 गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक डी.आर. टंडन , आर .661 भुनेश्वर गर्ग , आर .632 रवि किशोर मतावले , आर .902 लक्ष्मीकांत लहरे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

















