महिलाओं के लिए सरकार ने खोला नौकरी का पिटारा , आंगनबाड़ी वर्कर के 2343 पदों पर निकली भर्ती
देश , 2024-07-25 01:57:39
भुवनेश्वर 25 जुलाई 2024 - ओडिशा राज्य में नई सरकार एक बनते ही नौकरियों की बहार है। सीएम माझी के निर्देश पर सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों को तेजी से भरा जा रहा है। हर दिन सरकार की तरफ से नए भर्तियों के लिए विज्ञापन निकाले जा रहे है।
इसी कड़ी में डिपार्टमेंट ऑफ वूमेन एन्ड चाइल्ड डेवलपमेंट, ओडिशा की ओर से आंगनवाड़ी वर्कर एवं आंगनवाड़ी हेल्पर के रिक्त 2343 पदों को भरने के लिए बंपर भर्ती का एलान किया गया है। इस भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है जो निर्धारित अंतिम तिथि 8 अगस्त 2024 तक जारी रहेगी। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट ..
इस लिंक को टच करे
पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी एक बार पात्रता की जांच अवश्य कर लें।
इस भर्ती में आंगनवाड़ी वर्कर पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का ओडिशा सरकार से मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th उत्तीर्ण होना आवश्यक है। आंगनवाड़ी हेल्पर पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का मैट्रिक उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 19 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 34 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी उम्र में सरकार के निमानुसार छूट दी जाएगी।