बलौदाबाजार हिंसा मामले में सरकारी शिक्षक मोहन बंजारे गिरफ्तार , हिंसा फैलाने में निभाई थी महत्वपूर्ण भूमिका
बलौदा बाजार , 2024-07-15 22:10:15
बलौदाबाजार 15 जुलाई 2024 - बलौबाजार हिंसा मामले में पुलिस का एक्शन जारी है। पुलिस ने मामले में सोमवार को चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक सरकारी शिक्षक भी शामिल है।
आरोप है कि सरकारी शिक्षक मोहन बंजारे बलौदाबाजार में घटित पूरी घटना का मुख्य साजिशकर्ता एवं योजना बनाने वाला हैं। पुलिस के मुताबिक मोहन बंजारे शासकीय शिक्षक हैं और मोहन बंजारे ने ही धरना प्रदर्शन में मंच संचालन एवं दूसरे जिलों से लोगों को बलौदाबाजार बुलाने का काम किया था। अब तक बलौदाबाजार में तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले कुल 163 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि मोहन बंजारे पलारी के गोडा पुलिया में सरकारी शिक्षक के पद पर पदस्थ है. इसके अलावा मामले में भीम रेजीमेंट छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष और संस्थापक दिनेश चतुर्वेदी ने सरेंडर कर दिया.
हिंसा के मामले में आज गिरफ्तार आरोपियों में धमतरी के कोमल संभाकर , महासमुंद का दिनेश कुमार बंजारे , भीमखोज खल्लारी के विजय बंजारे शामिल हैं।