बलौदाबाजार हिंसा मामला - भीम रेजिमेंट के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चतुर्वेदी ने कोर्ट में किया सरेंडर
बलौदा बाजार , 16-07-2024 2:10:48 AM


बलौदाबाजार 15 जुलाई 2024 - 10 जून को बलौदा बाजार हिंसा के मामले में पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है. वहीं आज भीम रेजिमेंट के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चतुर्वेदी ने अपने साथी हेमंत बंजारे के साथ CJM कोर्ट में सरेंडर किया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के लिए न्यायालय से 20 जुलाई तक रिमांड मांगा. इस पर कोर्ट ने 18 जुलाई तक पुलिस रिमांड दिया है।
आरोपी की ओर से अधिवक्ता शारिक खान ने बताया कि उनके अलावा तीन अन्य अधिवक्ताओं ने पैरवी की और उनके पक्षकार दिनेश चतुर्वेदी व हेमंत बंजारे ने मामले में संलिप्तता से इंकार करते हुए पुलिस रिमांड का विरोध किया. पुलिस ने 20 जुलाई तक रिमांड मांगा था, जिस पर हमारे विरोध के बाद 18 जुलाई तक रिमांड दिया गया है. वहीं रिमांड मिलते ही पुलिस ने आरोपियों को कस्टडी में ले लिया है. अब घटना को लेकर 18 जुलाई तक पुलिस आरोपियों से पूछताछ करेगी।