छत्तीसगढ़ - गलतफहमी के चक्कर मे भीड़ ने आरक्षक की कर दी जमकर पिटाई , जाने क्या है मामला
दुर्ग , 14-07-2024 7:15:06 PM
दुर्ग 14 जुलाई 2024 - भीड़ ने छेड़छाड़ के आरोप में मोहला जिले में पदस्थ एक पुलिसकर्मी की जम कर पिटाई कर दी, जबकि पीड़िता ने थाने में किसी अन्य युवक के द्वारा छेड़छाड़ करने का बयान दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 74 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। अब बेवजह पिटाई खाए आरक्षक के परिजन अपराध दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं। घायल आरक्षक का सेक्टर-9 अस्पताल में इलाज चल रहा है।
भिलाई नगर CSP सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि प्रार्थिया महिला कॉलेज सेक्टर-9 में बीसीए सेकंड ईयर की छात्रा है। शुक्रवार को कॉलेज से घर जाने जिस ऑटो में वह बैठी उसमें एक युवक पहले से सवार था। वह युवती को गलत नीयत से छूने लगा। वह ग्लोब चौक पर उतर गई। उसके साथ ही गलत तरीके से छूने वाला व्यक्ति भी ऑटो से उतर गया।
वहां पर सिविल ड्रेस मेंआरक्षक पहले से खड़ा था, जो आरोपी युवक का परिचित निकल गया। भीड़ ने आरक्षक को छेड़खानी का आरोपी समझ कर उसकी जमकर पिटाई कर दी।



















