छत्तीसगढ़ - बेटे की गैरमौजूदगी में ससुर ने लूटी बहु की इज्जत , बहु पंहुची थाने
कोरबा , 09-07-2024 5:09:54 AM
कोरबा 08 जुलाई 2024 - कोरबा जिले में शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यँहा बहू ने ससुर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. बहु ने इसकी शिकायत उरगा थाना में की है. मामला बरबसपुर गांव का है। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक बहू ने अपनी मां के साथ थाना पहुंचकर आपबीती बताई. पीड़िता का आरोप है की ससुर शादी के बाद कई सालों तक डरा धमका कर लगातार दुष्कर्म कर रहा था. विरोध करने पर जान से मारने और बदनाम करने की धमकी देता था।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी 39 वर्षीय लक्षमण दास महंत पर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

















