बलौदाबाजार हिंसा के मामले में भीम आर्मी का पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश बंजारे गिरफ्तार , सक्ती का रहने वाला है ओम प्रकाश
बलौदा बाजार , 2024-07-07 19:10:27
बलौदाबाजार 07 जुलाई 2024 - बलौदाबाजार हिंसा मामले में पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में पुलिस ने भीम आर्मी के पूर्व जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश बंजारे को गिरफ्तार किया है। आरोपी ओम प्रकाश बंजारे सक्ती जिले का निवासी है और वह वर्तमान में बिलासपुर से वकालत की पढ़ाई कर रहा है। बलौदाबाजार हिंसा के मामले में अब तक 156 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी ओमप्रकाश बंजारे ने घटना के दिन दशहरा मैदान बलौदाबाजार में आयोजित सभा में भड़काऊ भाषण देकर लोगों को भड़काने का काम किया था।
दरअसल 10 मई को बलौदाबाजार में आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल लोगों द्वारा आक्रोशित होकर पुलिस बल के साथ पत्थर बाजी, मारपीट करते हुए संयुक्त कार्यालय में खडी वाहनों में आग लगा दिया गया था। धरना प्रदर्शन का आयोजन करने वाले तथा इस दौरान बलवा तोड़फोड़ एवं आगजनी करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बना कर संभावित स्थलों में लगातार दबिश दी जा रही है।
आरोपी का नाम - ओमप्रकाश बंजारे उम्र 27 साल निवासी मंडी चौक सेंदरी थाना जैजैपुर जिला सक्ती वर्तमान पता फ्लैट नंबर 1 सौरभ एनक्लेव रामावर्ल्ड परसदा थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर
पद - भीम आर्मी पूर्व जिला अध्यक्ष जिला जांजगीर चाम्पा