छत्तीसगढ़ - पार्षद हुआ सड़क हादसे का शिकार , इलाज के दौरान हुई मौत , पुलिस जाँच में जुटी
दुर्ग , 26-06-2024 5:09:42 AM
दुर्ग 25 जून 2024 -भिलाई चरोदा नगर निगम के वार्ड क्रमांक 32 के पार्षद एवं महादेव सेवा समिति के अध्यक्ष ललित यादव का सड़क हादसे में निधन हो गया हैं। उनके निधन से उनके वार्ड समेत पूरे निगम क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई हैं। हादसा किस तरह हुआ पुलिस इस सम्बन्ध में जांच कर रही हैं।
जानकारी के मुताबिक़ सोमवार की रात पार्षद ललित यादव अपने एक दोस्त के साथ बाईक पर लौट रहे थे। इसी दौरान पुरानी भिलाई-3 थाना इलाके में उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई। इस दुर्घटना में ललित यादव को गंभीर चोटें आई थी। आनन-फानन में उन्हें देर रात ही रायपुर के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया था जहाँ आज उन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बहरहाल पुलिस ने पूरे मामले की जाँच शुरू कर दी है।



















