छत्तीसगढ़ - शादी के झांसे में आकर किन्नर ने गंवाए इज्जत के साथ पूरी जमापूंजी , FIR हुआ दर्ज
कोरबा , 16-06-2024 6:05:14 AM
कोरबा 16 जून 2024 - कोरबा जिले से शादी का झांसा देकर किन्नर ( थर्ड जेंडर ) के शारीरिक शोषण करने का मामला समाने आया है. पीड़िता ने बताया कि युवक के साथ 5 साल तक रिलेशनशिप रही. इस दौरान शादी का झांसा दिया और घर बसाने के नाम सोना, चांदी और पैसा लेकर मुंह मोड़ लिया. मामला कोरबा जिले के बालको थाना क्षेत्र का है।
पीड़िता ने बताया कि युवक ने प्रेमजाल में फंसाया, शादी कर घर बसाने का सपना दिखाया. आशियाना बसाने के लिए युवक ने सोने व चांदी के जेवरात और कैश भी ले लिए. पीड़िता ने बताया कि युवक ने 5 साल तक दैहिक शोषण किया और जब शादी की बात आई तो फरार हो गया। शिकायत पर कोरबा पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है. आरोपी की तलाश की जा रही है।

















