छत्तीसगढ़ - मॉर्निंग वॉक में निकले पति-पत्नी को ट्रैक्टर ने कुचला , हादसे में दोनो की मौके पर ही मौत
दुर्ग , 22-05-2024 7:31:43 PM
दुर्ग 22 मई 2024 - बुधवार की सुबह नंदिनी थाना क्षेत्र के अहिवारा बाईपास के पास एक ट्रैक्टर चालक की लापरवाही के कारण एक दंपती की मौत हो गई। वहीं उनका सात साल नाती बाल-बाच बचा।
बताया जा रहा है कि एक ही ट्रैक्टर से दो ट्राली को जोड़ा गया था। दोनों ट्राली में खाद लदा था। सड़क पर चलने के दौरान उछाल से पिछली ट्राली का ज्वाइंटर निकला और अनियंत्रित ट्राली ने दंपती को अपनी चपेट में ले लिया। दंपती अपने सात साल के नाती को लेकर टहलने के लिए निकले थे। उसी दौरान ये हादसा हुआ।
सूचना मिलने पर नंदिनी पुलिस मौके पर पहुंची और ट्राली को क्रेन की मदद से ट्राली को हटाया। घटना के बाद आरोपित चालक ट्रैक्टर ट्राली लेकर फरार हो गया।
पुलिस ने बताया कि अहिवारा निवासी नुमान सिंह साहू (58) अपनी पत्नी पिरीतिन बाई साहू (53) और अपने सात साल के नाती को लेकर सुबह करीब साढ़े पांच बजे टहलने के लिए निकला था। वे तीनों टहलते हुए अहिवारा बाईपास के पास पहुंचे थे। इसी दौरान धमधा की ओर से एक ट्रैक्टर और उसके पीछे लगी दो ट्राली वहां से गुजर रही थी। दोनों ट्राली में खाद लदा था। पिछली ट्राली का ज्वाइंटर अचानक निकला और पीछे लगी ट्राली अनियंत्रित होकर नुमान सिंह साहू और उसकी पत्नी पिरीतिन बाई साहू को अपनी चपेट में ले लिया।



















