छत्तीसगढ़ - फोन पर पीड़ित को धमकी देना महिला हवलदार को पड़ा भारी , SP ने किया सस्पेंड
दुर्ग , 18-05-2024 4:01:39 AM
दुर्ग 17 मई 2024 - दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने कार्य के प्रति गंभीर लापरवाही करने वाली महिला हेड कांस्टेबल और एक सिपाही को सस्पेंड कर दिया है।निलंबन की कार्रवाई महिला थाने में पदस्थ हेड कांस्टेबल कोमलता सोनी पर की गयी है। बताया जा रहा है कि महिला प्रधान आरक्षक कोमलता सोनी ने भिलाई में रहने वाले प्रार्थी राहुल पांडेय को 14 मई को फोन के माध्यम से उसकी पत्नी रूचिका दुबे के साथ चल रहे पारिवारिक विवाद मामले में धमकी दी थी।
मानव अधिकार आयोग की ओर से आवेदक के खिलाफ FIR दर्ज किए जाने का भय दिखाकर अपने पद का दुरूपयोग करते हुए संदिग्ध कदाचरण प्रदर्शित किया था। जिसकी शिकायत के बाद एसपी जितेंद्र शुक्ला ने महिला प्रधान आरक्षक को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।



















