छत्तीसगढ़ - थाने में पूछताछ के दौरान महिला से बदसलूकी करना आरक्षक को पड़ा भारी , हुआ लाईन अटैच
दुर्ग , 15-05-2024 1:13:19 AM
दुर्ग 14 मई 2024 - एसपी जितेंद्र शुक्ला ने पद्मनाभ पुर थाने में पदस्थ आरक्षक किशोर सोनी को लाइन अटैच किया है। किशोर सोनी के खिलाफ एक महिला ने एसपी से शिकायत की थी कि उसने थाने में ड्यूटी के दौरान उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट की है।
दरअसल बीते सप्ताह एक महिला किसी मामले को लेकर पद्मनाभपुर थाने शिकायत लेकर पहुंची थी। उस समय ड्यूटी पर पदस्थ सिपाही किशोर सोनी ने महिला से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान अचानक महिला और किशोर सोनी के बीच वाद विवाद होने लगा।
उसने उसने आरोप लगाया कि सिपाही किशोर सोनी ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया और मारपीट की है। शिकायत मिलने के बाद एसपी मामले की जांच की। जांच में मामला सही पाया गया। इसी दौरान दबाव के चलते महिला ने अपनी शिकायत को वापस ले लिया। इसके बाद भी सिपाही की गलती पाए जाने पर एसपी ने किशोर सोनी को लाइन अटैच किया है।



















