पूर्व CM भूपेश बघेल की बढ़ी मुश्किलें , EOW में FIR के बाद अब निर्वाचन आयोग से हुई शिकायत
दुर्ग , 28-03-2024 6:11:31 AM
दुर्ग 28 मार्च 2024 - पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगांव से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल की मुश्किल फिर बढ़ गई है. उनके खिलाफ निर्वाचन आयोग से शिकायत हुई है. उन पर भड़काऊ बयान देने और अचार सहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है. शिकायत दुर्ग जिला भाजपा उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार ने की है।
शिकायतकर्ता का कहना है कि पाटन के आमालोरी में कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सार्वजनिक बयान दिया था. अधिक से अधिक लोगों को नामांकन फॉर्म जमा करने की अपील की थी. शिकायत में निर्वाचन आयोग की प्रक्रिया को दूषित करने का आरोप लगाया गया है।


















