छत्तीसगढ़ - जुआरी निकले भाजपा नेता , जुआ खेलते भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष और महामंत्री सहित 10 गिरफ्तार
दुर्ग , 16-03-2024 1:20:15 AM
दुर्ग 15 मार्च 2024 - दुर्ग पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए जुआ खेल रहे 10 जुआरियों को पकड़ा है। इन आरोपियों में भाजपा नेता भी शामिल हैं। पुलिस ने जुआरियों के पास से तास पत्ती और नगद सहित कई मोबाइल फोन जप्त किया है।
दरअसल दुर्ग SP जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर प्रशिक्षु DSP अजय ठाकुर और नंदिनी थाना प्रभारी राजेश साहू के नेतृत्व में जुए के दो अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की गई। जुआ खेलने वाले जिन 10 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार किया है उनमें अहिवारा मंडल के भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष प्रवेश शर्मा और भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री नागेश साहू शामिल है।


















