छत्तीसगढ़ - अनियंत्रित ट्रक ने बाईक सवार को मारी टक्कर , हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत
कबीरधाम , 2024-03-14 23:25:17
कवर्धा 14 मार्च 2024 - कवर्धा जिले में गुरुवार शाम एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। ट्रक के पहिए के नीचे आने से युवक की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद भाग रहे ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। हादसा बोड़ला थाना क्षेत्र के रायपुर - जबलपुर नेशनल हाईवे-30 पर हुआ है।
बताया जा रहा कि हेमराज सिंह (28) बोड़ला ब्लॉक के लरबक्की गांव का निवासी था। अपनी पत्नी के साथ बोड़ला SBI बैंक पैसा निकालने गया था। पत्नी को बैंक में छोड़कर सामान लेने बायपास आया था। इसी दौरान चिल्फी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को अपने चपेट में ले लिया।
इधर, पति की मौत से बेखबर पत्नी उसकी राह देख रही रही थी। पुलिस ने पति के मोबाइल फोन के जरिए पत्नी से संपर्क किया और घटना की जानकारी दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बोड़ला मर्चुरी में भेज दिया है। बोड़ला थाना प्रभारी उमाशंकर राठौर ने बताया कि हादसे में युवक की मौत हो गई है। भाग रहे ट्रक चालक को बोड़ला टोल प्लाजा में पकड़ लिया गया। ट्रक राजस्थान से रायपुर सामान भरकर जा रहा था।