छत्तीसगढ़ - बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी , दर्जनों बाराती घायल
कबीरधाम , 2024-03-04 19:55:51
कवर्धा 04 मार्च 2024 - बारातियों से भरी बस हादसे का शिकार हो गयी इस हादसे में 11 बाराती गंभीर रुप से घायल हो गये। सभी की हालत नाजुक बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार बाराती बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी है। घटना कुकदूर थाना क्षेत्र के हनुमत खोल की बतायी जा रही है।
बताया जा रहा है कि बारातियों से भरी बस लोरमी से मध्यप्रदेश के शहडोल जा रही थी। इसी दौरान जैसे ही बस कुकदूर थाना क्षेत्र के हनुमत खोल के पास पहुंची। बस अनियत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे के वक्त बस में 40 बाराती सवार थे। बारातियों में 11 की हालत गंभीर है। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है