छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर - ABEO रवि क्षत्रीय ने जहर खा कर की खुदकुशी , पुलिस जाँच में जुटी
कबीरधाम , 2024-02-29 13:32:14
कवर्धा 29 फरवरी 2024 - इस वक्त कवर्धा जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा असिस्टेंट ब्लाक शिक्षा अधिकारी ( ABEO ) ने कीटनाशक खाकर की खुदकुशी कर ली है। मृतक ABEO का नाम रवि क्षत्रीय है और वे बोड़ला विकासखंड में ABEO के पद पर 6 साल से पदस्थ थे।
जानकारी के मुताबिक कल शाम को अज्ञात कारण के चलते उन्होनें कीटनाशक खा लिया जिसके बाद उन्हें जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। घटना के बाद बोड़ला पुलिस जांच में जुटी है।