छत्तीसगढ़ - भाजपा नेता का बकरा हुआ चोरी , तलाश के लिए ASP ने गठित की स्पेशल टीम
बलरामपुर , 17-02-2024 3:50:32 AM
बलरामपुर 16 फरवरी 2024 - बलरामपुर जिले से बेहद अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहां भाजपा नेता का 120 किलो वजनी बकरा चोरी हो गया है, जिसकी शिकायत रघुनाथपुर चौकी में की गई थी. बकरा चोरी होने की वारदात CCTV में भी कैद हो गई है. शातिर चोर 18 लाख की लग्जरी कार से 120 किलो के बकरे को चोरी करके ले गए हैं।
बता दें कि रघुनाथपुर स्थित भाजपा नेता सुरेश गुप्ता का 120 किलो वजनी बकरा चोरी हो गया है. बताया जा रहा है कि यह बकरा भाजपा नेता का काफी खास था. कहा ये भी जा रहा है कि बकरा सिर्फ बोल नहीं पता था, लेकिन वह सभी काम कर लेता था जो एक इंसान करता है. भाजपा नेता का बकरे से काफी लगाव था. अब बकरा चोरी हो जाने के बाद भाजपा नेता के साथ उसके परिवार के लोगों में मायूसी फैली है।
बकरे को अब तक पुलिस नहीं खोज पाई है जिसको लेकर भाजपा नेता का प्रतिनिधिमंडल एडिशनल एसपी के पास पहुंचे और बकरे को जल्द खोजने के लिए ज्ञापन सौंपा है।
भाजपा नेता के बकरा चोरी के मामले में एडिशनल एसपी पुलिस कुमार ने बताया है कि बकरा चोरी करने वाले चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक स्पेशल टीम बनाई है और यह टीम चोरों के काफी करीब पहुंच गई है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार बकरे को बरामद कर लिया जाएगा।

















