मामूली विवाद पर प्राण घातक हमले के आरोपी को सक्ती पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार ,,
जांजगीर चाम्पा , 18-09-2020 11:05:09 PM


सक्ती 18 सितम्बर 2020 - एस डी ओ पी कार्यालय सक्ती से मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 17 सितम्बर 2020 की शाम प्रार्थी बन्धुराम पम्प चालू कर खेत में पानी पला रहा था कि आरोपी अमृत लाल उरांव खेतो में ठीक से पानी नही पला रहा हों कहकर गला को पकड कर खेत में गिरा दिया था तो प्रार्थी पम्प को बंद कर घर आ गया शाम करीबन 06.30 बजे अमृत लाल पुनः बन्धुराम उरांव के साथ गाली गुप्तार झगडा लड़ाई कर मारपीट करते हुए प्रार्थी को जमीन में पटक दिया तो बन्धुलाल जान बचाने के लिए अपने हाथ में रखे रॉड से अमृत लाल को मारा तो अमृत लाल अपने घर चला गया तथा घर से टांगी लेकर के आया और मॉ बहन की गंदी गंदी गाली देकर प्रार्थी के घर घूस कर बन्धुराम उरांव और उसके पिता दउवा राम को तुम दोनो बाप बेटे की आज हत्या कर दूंगा कहकर दउवा के सिर में टांगी से मारा जिससे वह जमीन पर गिर गया फिर अमृत लाल बन्धु लाल को टांगी से मारा तो बन्धु टांगी को हाथ से रोक दिया दोनो को मरा समझ कर अमृत लाल अपने धर चला गया मारपीट से दउवा राम के कान के कटपटी के पास गंभीर चोट लगी एवं बन्धु राम के पीट में चोट लगी थी।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर सक्ती थाने में अपराध क्रमांक 327/20 धारा 458,294,307,323 भादवि कायम कर विवेचना किया गया पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर द्वारा दिये गये निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह तथा SDOP सक्ती शोभराज अग्रवाल के मार्गदर्शन में विवेचना कार्यवाही दौरान प्रार्थी एवं गवाहो के कथन घटना स्थल निरीक्षण आरोपी का मेमोरण्डम कथन लिया गया मेंमोरण्डम पर घटना में प्रयुक्त एक लोहे का टंगिया आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया है अब तक के विवेचना से आरोपी के विरूध धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से आरोपी- अमृत लाल उरांव पिता फुलसाय उम्र 56 वर्ष साकिन ठाकुरमुडा वार्ड 03 सक्ती थाना सक्ती जिला जॉजगीर - चांपा को दिनांक 18 सितम्बर 2020 के 11.30 बजे विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनीष सिंह परिहार थाना प्रभारी सक्ती एवं उप निरी पुष्पराज साहू , सउनि दिलीप सिंह , सउनि शंकर लाल साहू , आरक्षक राजेन्द्र कुर्रे , उमेश साहू , संजीव शर्मा , रामप्रसाद चौहान की सराहनीय भूमिका रही।