शहर में भड़का दंगा , धारा 144 लागू , इंटरनेट सेवा बंद , दंगाईयों को देखते ही गोली मारने के आदेश
उत्तराखंड , 2024-02-08 23:35:02
देहरादून 08 फरवरी 2024 - नैनीताल जिले के हल्द्वानी में अवैध मस्जिद और मदरसा गिराए जाने के बाद शहर में माहौल तनावपूर्ण हो गया है. गुस्साएं लोगों ने पुलिस कर्मियों पर पथराव किया जिसमें कई पुलिस कर्मी घायल हो गए. वहीं उपद्रवियों ने कई वाहनों में आग भी दी . राज्य सरकार ने उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए है. देहरादून में सीएम आवास पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इमरजेंसी बैठक बुलाई है।
बैठक में शासन और पुलिस के आला अधिकारियों मौजूद रहे. वहीं, कुमाऊं मंडल के तमाम अधिकारी वर्चुअली बैठक में शामिल हुए. सीएम की तरफ से बैठक में पुलिस अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए है. इसी के साथ नैनीताल जिला प्रशासन ने दंगा प्रभावित क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया है. वहीं दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए है।