थाने में सजी थी जुए की महफ़िल , प्रभारी सहित पुलिसकर्मी लगा रहे थे दांव तभी आ गए SP साहब , फिर हुआ यह
उत्तराखंड , 2024-01-24 17:21:13
हल्द्वानी 24 जनवरी 2024 - हल्द्वानी में पुलिस लोगों की सुरक्षा को छोड़कर पूरा थाना और उसके कर्मचारी जुआ खेलने में इस कदर मगन थे कि वो भूल गए कि उनके ऊपर शहर की सुरक्षा की जिम्मेदारी है। देर रात एसपी सिटी हरबंस सिंह ने पुलिस चौकी का औचक निरीक्षण किया और पूरे स्टाफ़ को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।
जब देर रात एसपी सिटी हरबंस सिंह अचानक लामाचौड़ रिपोर्टिंग पुलिस चौकी पहुंचे तो उन्हें सामने देखकर चौकी इंचार्ज सहित चौकी के हेड कांस्टेबल और तीन कांस्टेबलों के होश फाख्ता हो गए। एसपी सिटी हरबंस सिंह ने औचक निरीक्षण में देखा कि चौकी इंचार्ज सहित पूरा स्टाफ जुआ खेल रहा है। उसके बाद इस पूरे मामले की जानकारी SSP को दी SSP ने जब इस मामले की जांच की तो ये बात सही निकली।
जिसके बाद SSP प्रह्लाद नारायण मीणा ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने और अनुशासनहीनता के आरोप में चौकी इंचार्ज सुनील गोस्वामी , हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह , कांस्टेबल शंकर सिंह , धीरज सुगड़ा और चालक कांस्टेबल सोबन सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है।