चार साल ससुराल में रहने के बाद विवाहिता को अचानक याद आया पुराना आशिक फिर ,,
उत्तराखंड , 15-09-2020 6:15:15 PM
नैनीताल 15 सितम्बर 2020 - उत्तराखंड के नैनीताल की रहने वाली एक विवाहिता पर शादी से पहले किया गया प्रेम अचानक इस कदर हावी हुआ कि वह चार साल ससुराल में बिताकर एक बच्चे की मां होने के बावजूद प्रेमी के साथ चली गई। उसने प्रेमी से कोर्ट मैरिज भी कर ली। सोमवार को विवाहिता को लेकर उसके माता-पिता कोतवाली सिकंदराराऊ पहुंचे।
यहां काफी देर तक चली पंचायत के बाद महिला अपने प्रेमी के साथ चली गई और अपनी इकलौती संतान को माता-पिता के हवाले कर दिया।
जानकारी के मुताबिक नैनीताल निवासी युवती की शादी करीब चार वर्ष पूर्व सिकंदराराऊ के गांव अगसौली के पास के एक युवक से हुई थी। बताते हैं कि महिला का नैनीताल के ही निवासी एक युवक से प्रेम संबंध था, लेकिन युवती ने अपने माता-पिता की मर्जी को मानते हुए शादी कर ससुराल में आकर रहने लगी।
इस दौरान युवती ने एक पुत्र को भी जन्म दिया, जिसकी उम्र वर्तमान में एक वर्ष है। युवती अपने प्रेमी के साथ 15 दिन पूर्व अचानक चली गई। इस मामले में परिवार वालों ने नैनीताल कोतवाली में रिपोर्ट भी दर्ज कराई। युवती के माता-पिता किसी तरह पता लगाते-लगाते सिकंदराराऊ आ गए। उन्होंने युवती को उसके प्रेमी के साथ पकड़ लिया और कोतवाली ले आए।
कोतवाली पर माता-पिता ने युवती को समझाने की काफी कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी। कोतवाली पर काफी देर तक बहसबाजी के बाद युवती अपने प्रेमी के साथ चली गई लेकिन अपनी मां के कहने पर अपने बच्चे को उन्हें दे गई।


















