छत्तीसगढ़ - एक बार फिर एक्सन मोड में ED , RTO एजेंट राजेश मिश्रा के घर पर दी दबिस
दुर्ग , 31-12-2023 3:58:31 AM
दुर्ग 30 दिसंबर 2023 - छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम एक बार फिर एक्शन में नजर आ रही है। शनिवार को ED के अधिकारियों ने भिलाई में एक RTO एजेंट के घर पर रेड की। बताया जा रहा है कि RTO एजेंट राजेश मिश्रा ने महादेव एप की ब्लैक मनी को वाइट किया है। ED के अफसरों के ये जानकारी बैंक की डिटेल से हाथ लगा है।
बता दे कि महादेव एप के खिलाफ ED लगातार कार्रवाई कर रही है। शनिवार को ED की टीम ने एक बार फिर भिलाई में छापामार कार्रवाई करते हुए RTO एजेंट राजेश मिश्रा के घर पर रेड की। बताया जा रहा है कि ED के अफसर जब राजेश मिश्रा के घर पर पहुंचे, तब वह घर पर मौजूद नही थे।
इसके बाद ED के अधिकारियों ने उसके भाई से पूछताछ की। वहीं पूछताछ के दौरान राजेश मिश्रा की बुजुर्ग मां के बेहोश होने की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यह मामला महादेव ऐप के करोड़ों रुपए के ब्लैक मनी को व्हाईट मनी में तब्दील करने से जुड़ा है।



















