छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर - तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर घर मे घुसी , हादसे में 17 की मौत
दुर्ग , 27-12-2023 8:47:52 PM
दुर्ग 27 दिसंबर 2023 - इस वक्त दुर्ग जिले से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा मवेशियों से भरी ट्रक अनियंत्रित होकर घर में घुस गई हादसे के बाद ड्राइवर समेत 4 लोग मौके से फरार हो गए। ये लोग ट्रक में 39 गायों को भर कर दुर्ग से नागपुर की तरफ जा रहे थे। तभी नंदनी खुदनी के पास एक घर में जा घुसा। इस हादसे में 17 गायों की मौत हो गई है। घटना के बाद नंदिनी पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हादसा देर रात 2 बजे का है। जहां ग्राम नंदिनी खुदनी वार्ड 18 निवासी पंकज पटेल ने नंदिनी थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है कि रात में वो घर के अंदर परिवार के साथ सोया हुआ था। अचानक किसी चीज के टरकाने की आवाज आई। उसने देखा कि ट्रक क्रमांक MH 27 BX 3438 उनके ट्रैक्टर को टक्कर मारते हुए घर में घुस गया है। ट्रक में 4 लोग सवार थे, जो वहां से भाग रहे थे एक को पकड़ लिया गया था लेकिन वह भी हाथ छुड़ा कर भाग गया।
पंकज ने आस पास के लोगों को बुलाया। इसके बाद उन लोगों ने ट्रक के अंदर देखा तो उसमें 39 गौवंश भरे हुए थे। तुरंत सभी मवेशियों को बाहर निकाला गया। इसमें से 17 मवेशियों की मौत हो गई थी। इसके बाद डायल 112 में फोन कर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि गायों की तस्करी और दुर्घटना के मामले को लेकर ग्रामीणों में खासा आक्रोश है।



















