छत्तीसगढ़ - तेज रफ्तार ट्रक ने बाईक सवारों को मारी टक्कर , हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत
रायगढ़ , 25-12-2023 7:22:35 PM
रायगढ़ 25 दिसंबर 2023 - इस वक्त रायगढ़ जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा तेज रफ़्तार बाइक और ट्रक की आमने-सामने से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में दो बाइक सवार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शरद चन्द्रा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दोनो शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए रवाना कर ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। हादसा रायगढ़ जिले के घरघोडा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार घरघोडा थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 01 कसैया डीपा में हादसा हुआ है। यहां धरमजयगढ़ रोड की तरफ से आ रही ट्रक से सामने से आ रही बाइक टकरा गई। जिसमें बाइक सवार करण चौहान उम्र 25 साल और देवा राम चौहान उम्र 18 साल की दर्दनाक मौत हो गई।



















