कोरोना के नए वेरिएंट JN-1 ने छत्तीसगढ़ में भी बढ़ाई चिंता , CM साय ने बुलाई उच्चस्तरीय बैठक
रायपुर , 22-12-2023 7:56:27 PM
रायपुर 22 दिसंबर 2023 - कोरोना के नए वेरिएंट ने छत्तीसगढ़ में भी चिंता बढ़ा दी है. CM विष्णु देव साय ने आज सभी जिलों के कलेक्टर , नगरीय निकाय अधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारियों की बैठक लेंगे।
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में शाम 4 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होने वाली बैठक में कोरोना वायरस के संबंध में समीक्षा बैठक की जाएगी. इसके अलावा कोरोना से निपटने की तैयारियों की भी समीक्षा होगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पहले ही कोरोना के नए वैरियंट को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट JN-1 की एंट्री हो चुकी है. बिलासपुर जिले में एक 49 साल का शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में अलर्ट जारी कर दिया है।



















