सक्ती - राज सिंह राजपूत का दावा आबकारी और पुलिस विभाग के अधिकारियों को हर महीने चढ़ाता है चढ़ावा
सक्ती , 22-12-2023 6:21:40 PM
सक्ती 22 दिसंबर 2023 - न्यूज पोर्टल में खबर वायरल होने के बाद भी कोई कार्यवाही नही होने ने महुआ शराब विक्रेता राज सिंह राजपूत के हौसले काफी बुलंद हो गए अब राज सिंह राजपूत पूरे आबकारी और पुलिस विभाग को संदेह के दायरे में खड़ा करते हुए अपने ग्राहकों को यह कह कर महुआ शराब परोस रहा है कि आप बेफिक्र होकर शराब का आनंद लो क्योंकि पुलिस और आबकारी विभाग उसकी जेब मे है। राज सिंह का यह भी दावा है कि उसकी अवैध कमाई का एक बड़ा हिस्सा आबकारी और पुलिस विभाग को जाता है ऐसे में उसके शराब के अड्डे को कोई भी माई का लाल बंद नही करा सकता है।
बता दे कि राज सिंह राजपूत सक्ती के वार्ड क्रमांक 18 स्टेसन मोहल्ले में बरगद पेंड़ के पास बजरंग बली मंदिर के पीछे अपने घर मे अवैध महुआ शराब का खुलेआम बिक्री करता है साथ ही कच्ची शराब पीने आये लोगो को मुफ्त में डिस्पोजल ग्लास , पानी पाउच और चखना मुफ्त में देता है।
सक्ती पुलिस ने दिनांक 13 सितंबर 2023 को राज सिंह राजपूत पिता लाखन सिंह राजपूत को महुआ शराब की बिक्री करते रंगेहाथ गिरफ्तार किया था और उसके कब्जे से 08 लीटर हाथभट्ठी की महुआ शराब जप्त कर धारा 34 (2) के तहत कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया था।
शराब कोचिया राज सिंह राजपूत का यह कहना कि पुलिस और आबकारी विभाग उसकी जेब मे है कही ना कही दोनो बड़े विभाग को संदेह के दायरे में खड़े करता है। ऐसे में जरूरत है कि पुलिस और आबकारी विभाग संयुक्त रूप से कार्यवाही कर लोगो मे यह संदेश दे कि शराब कोचिया राज सिंह राजपूत विभाग पर जो भी आरोप लगा रहा है वो बेबुनियाद है और उसे किसी तरह का संरक्षण नही दिया जा रहा है।


















