कोरोना का नए वैरिएंट JN-1 ने पकड़ी रफ़्तार , इन तीन राज्यो में मचा रहा है हड़कंप
नई दिल्ली , 22-12-2023 12:04:17 AM
नई दिल्ली 21 दिसंबर 2023 - एक बार फिर कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है. कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट का सब वैरिएंट JN.1 पिछले कुछ हफ्तों में सबसे तेजी से फैलने वाले वायरस में से एक बन गया है. देश में COVID-19 के सब-वेरिएंट JN.1 के अब तक 21 मामले सामने आ चुके हैं. केरल, गोवा और महाराष्ट्र में नए कोरोना वायरस वेरिएंट के मामले सामने आए हैं. गोवा में अब तक इस सब वैरिएंट के अकेले 19 मामले सामने आ चुके हैं. केरल और महाराष्ट्र में एक-एक मामले का पता चला है. कोरोना के नए केसों में बढ़ोतरी के बाद देशभर में सक्रिय मरीजों की संख्या 2,669 हो गई है।
देश भर में कोविड के बढ़ रहे मामलों के बीच, नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने बुधवार को कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है. वीके पॉल ने कहा कि भारत में वैज्ञानिक नए वैरिएंट पर कड़ी नजर रख रहे हैं. वीके पॉल ने राज्यों को कोविड की तैयारी बढ़ाने, परीक्षण बढ़ाने और अपनी निगरानी प्रणालियों को मजबूत करने की बात पर जोर दिया।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, केरल में 20 दिसंबर को कोरोना संक्रमण के 300 नए एक्टिव मामले दर्ज किए गए. वहीं 3 लोगों की मौत हो गई।



















