दो आरक्षकों पर लगा अवैध वसूली का आरोप , जाँच के बाद SP ने दोनो को किया सस्पेंड
मध्य प्रदेश , 21-12-2023 11:48:55 PM
मुरैना 21 दिसंबर 2023 - अवैध रेत व पत्थरों के वाहनों से वसूली करने के आरोप में एएसपी डा. अरविंद ठाकुर ने बानमोर थाने के दो आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया।
दरअसल, बुधवार की देर रात एएसपी को सूचना मिली की बानमोर में नेशनल हाईवे पर रात के समय निकलने वाले अवैध रेत व पत्थरों के वाहनों से बानमोर थाने के दो आरक्षकों द्वारा अवैध वसूली की जाती है। अवैध वसूली के लिए आरक्षक अभद्रता करते हैं।
ऐसी शिकायतें मिलने के बाद एएसपी अरविंद ठाकुर ने मामले की जांच की तो, आरक्षकों पर लगे आरोप सही पाए गए। इससे नाराज एएसपी ने आरक्षक गजेंद्र सिंह और सतेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया है।



















