पालिका अध्यक्ष के पिता ने महिला पार्षद से की छेड़खानी , काउंटर FIR दर्ज
मध्य प्रदेश , 21-12-2023 11:32:26 PM
देवास 21 दिसंबर 2023 - लंबे समय से नगर परिषद का विवाद जन चर्चा में रहने के बाद अब सड़क पर आ गया है। परिषद की एक महिला पार्षद द्वारा अध्यक्ष प्रतिनिधि पर छेड़छाड़ के आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। वहीं दूसरे पक्ष से भी क्रास FIR दर्ज कराया गया है।
महिला पार्षद ने बताया बुधवार को परिषद की अन्य महिला पार्षद ममता बिलवान , झनुबाई शिंन्दे , शानू राठौर व मोनिका भावसार के साथ मीटिंग के संबंध में अध्यक्ष के कक्ष में गए थे। कक्ष में अध्यक्ष कविता शर्मा की जगह कुर्सी पर उनके पिता देवनारायण शर्मा बैठे थे। जब हम लोगों ने उन्हें अपना आवेदन देकर प्राप्ति मांगी तो उन्होंने मना कर दिया। इस पर मैंने उन्हें कहा कि प्राप्ति नहीं दे सकते तो अध्यक्ष की कुर्सी पर क्यों बैठे हो।
इतना सुनते ही शर्मा ने गालीगलौज शुरू कर दी और बुरी नीयत से मेरा हाथ पकड़कर झूमाझटकी की। यह देखकर अन्य महिला पार्षदों के साथ पार्षद राधे बरेठा , अनिल ठाकुर ने आकर बीच बचाव किया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर देवनारायण शर्मा के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया।
वहीं पार्षद व अध्यक्ष प्रतिनिधि देवनारायण शर्मा ने भी अपनी शिकायत दर्ज करवाते हुए पार्षद प्रतिनिधियों द्वारा उनसे मारपीट करने की बात कही है। शर्मा ने पार्षद अनिल ठाकुर , राधे बरेठा , पार्षद प्रतिनिधि बबलू हाडा , मोनू भावसार व राहुल राठौर तथा पार्षद ममता बिलवान के लड़के पंकज पर आरोप लगाते हुए बताया कि ये सभी एक-एक करके आए एवं कमीशन की बात पर मुझे गालियां देते हुए थापड़, मुक्के से मारपीट की।
देव नारायण शर्मा की रिपोर्ट पर पुलिस ने पार्षद राधे बरेठा , अनिल ठाकुर , पार्षद प्रतिनिधि राहुल राठौर , मोनू भावसार , दीपक बिलवान , बाबूलाल शिंन्दे , राजू बिलवान , पंकज बिलवान व दीपक बिलवान के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।



















