कोरोना के नए सब वैरिएंट ने बढ़ाई टेंशन , एक्टिव केस 2300 के पार , दो हफ्ते में 16 लोगों की मौत
नई दिल्ली , 21-12-2023 6:05:35 AM
नई दिल्ली 21 दिसंबर 2023 - एक बार फिर कोरोना अपने नए वैरिएंट के साथ लौटकर लोगों को दहशत में कर दिया है। लगातार प्रदेशों में इस नए सब वैरिएंट के नए मामले देखे जा रहे हैं। देश में अचानक इस वायरस के बढ़ने से लोग डरे और सहमे हुए हैं। बता दें कि देशभर में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 2300 से ज्यादा हो चुकी है। इनमें से 21 मामलों में कोरोना के नए वेरिएंट जेएन.1 की पुष्टि हो गई है। वहीं, पिछले दो हफ्तों में कोरोना से 16 लोगों की मौत हुई है।
वहीं तेजी से बढ़ रहे कोरोना के इस नए वैरिएंट के मामलों को देखते हुई केरल और कर्नाटक राज्य में सरकार ने एडवाइजरी जारी कर दी है। केरल और कर्नाटक में अब 60 वर्ष से अधिक और बीमार लोगों को मास्क पहनना जरूरी कर दिया गया है। कोरोना के केस बढ़ने की वजह जेएन.1 वेरिएंट को माना जा रहा है। ये कोरोना के वेरिएंट BA.2.86 का ही एक प्रकार है।
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 341 केस दर्ज किए गए हैं। इनमें से 292 मामले केरल में सामने आए हैं। वहीं, केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना से तीन लोगों की मौत भी हो गई है। केरल में इस समय कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 2041 है। वहीं, दूसरे नंबर पर कर्नाटक और तीसरे नंबर पर गोवा है जहां क्रमश: 79 और 23 मामले दर्ज किए गए हैं।



















