छत्तीसगढ़ में कोरोना बढ़ने का खतरा , स्वास्थ्य विभाग ने सभी कलेक्टरों को जारी किया निर्देश
रायपुर , 21-12-2023 2:42:54 AM
रायपुर 20 दिसंबर 2023 - देश में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामले और नये वैरिएंट मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। छत्तीसगढ़ में भी कोरोना के मद्देनजर सर्तकर्ता के निर्देश दिये गये हैं। नये निर्देश में कहा गया है कि कोरोना का संक्रमण बड़ी तेजी से बढ़ रहा है। छत्तीसगढ़ में वैसे तो कोरोना को लेकर कोई नया संक्रमण नहीं दिख रहा है, लेकिन जिलास्तर पर ऐहितियात बरतने के जरूर निर्देश दिये गये हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि नये साल व त्योहारों के मद्देनजर कोरोना का संक्रमण बढ़ने का खतरा है। लिहाजा प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिये गये हैं।



















