छत्तीसगढ़ कांग्रेस में कलह - एक और बड़े नेता के नाम पार्टी ने फाड़ा पर्चा , तीन दिन में मांगा जवाब
रायपुर , 20-12-2023 9:59:26 PM
रायपुर 20 दिसंबर 2023 - छत्तीसगढ़ में हार के बाद कांग्रेस के भीतर घमासान मचा हुआ है। लगातार नेता एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। हालांकि कुछ नेताओं पर कार्रवाई भी हुई है लेकिन बगावत है कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। इधर पार्टी ने कांग्रेस कमेटी के महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला को नोटिस जारी किया है।
दरअसल चंद्रशेखर शुक्ला ने पिछले दिनों पत्र लिखकर पार्टी के शीर्ष नेताओं पर निशाना साधा था। चंद्रशेखर शुक्ला से तीन दिन के भीतर पार्टी ने कारण बताओ नोटिस का जवाब मांगा है।
चंद्रशेखर शुक्ला ने अपने पत्र में लिखा था कि....
नेता प्रतिपक्ष चयन की औपचारिकता भी पूरी कर ली गई. दिल्ली के नेताओं के लिए छत्तीसगढ़ पर्यटन का हब और मौज मस्ती का केंद्र बन गया है। हार के बाद कांग्रेस प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ने प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखकर कहा कि, जो हार के कारणों के लिए जिम्मेदार था उन्हीं के साथ चुपचाप मीटिंग कर ली गई. नेता प्रतिपक्ष चयन की औपचारिकता भी पूरी कर ली गई।



















