छत्तीसगढ़ में आज ठंड ने तोड़ा सभी रिकॉर्ड , दर्ज हुआ सबसे सर्द सुबह , पारा पँहुचा 03 डिग्री पर
रायपुर , 20-12-2023 5:07:53 PM
रायपुर 20 दिसंबर 2023 - शीतलहर का असर अब छत्तीसगढ़ में देखने को मिल रहा है। आज 20 दिसंबर इस सीजन के सबसे ठण्ड दिन के तौर पर रिकॉर्ड किया गया है। आज की सुबह को इस सीजन के सबसे सर्द सुबह के तौर पर दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक़ आने वाले दिनों में कड़ाके की ठण्ड पड़ने के आसार है।
बात करें उत्तर छत्तीसगढ़ यानि सरगुजा इलाके की तो यहाँ अम्बिकापुर में पारा 05 डिग्री तक लुढ़क गया है। इसी तरह मैनपाट में 03 डिग्री तक दर्ज किया गया। इसी तरह का तापमान अलग-अलग शहरों में भी दर्ज किया गया है।



















