छत्तीसगढ़ - हाइड्रा की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत , आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम
कोरबा , 19-12-2023 10:41:47 PM
कोरबा 19 दिसंबर 2023 - इस वक्त कोरबा जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा हाइड्रा वाहन की चपेट में आने से ग्रामीण की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क पर शव रख कर जम कर हंगामा किया. ग्रामीण चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन रहे है. घटना के बाद सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है. घटना कोरबा के कटघोरा थाना क्षेत्र के ढेलवाडीह के पास की है।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. प्रदर्शनकारियों को समझाइस देने का प्रयास किया जा रहा है।



















