छत्तीसगढ़ में अब सरकार चलाएगी लॉटरी ?? , नए साल से हो सकती है शुरुआत , जाने क्या होंगे नियम
रायपुर , 19-12-2023 6:08:10 AM
रायपुर 19 दिसंबर 2023 - छत्तीसगढ़ में जल्द ही आधिकारिक लॉटरी सिस्टम लागू होगी। इससे आप मालामाल हो सकते है। जनवरी महीने से राज्य सरकार यह लागू कर सकती है। खेलने वालों को कुछ शर्तों का पालन करना होगा। जिसमें लॉटरी का इनाम पहले से घोषित किसी नंबर या किसी एक सिंगल डिजिट के आधार पर नहीं दिया जाएगा। राज्य सरकार या तो टिकट खुद बेचेगी या फिर रजिस्टर किए हुए डिस्ट्रीब्यूटर बिक्री एजेंट्स द्वारा कराई जाएगी सभी लॉटरियों के ड्रॉ राज्य सरकार कराएंगी।
राज्य सरकार दारा घोषित टाइम लिमिट के भीतर अगर इनाम की राशि क्लेम नहीं होती है, या सबसे बड़ा प्राइज किसी के नाम नहीं निकलता है, तो वो राज्य सरकार की प्रॉपर्टी हो जाएगी। लॉटरी के टिकटों की बिक्री से होने वाला पैसा राज्य के पब्लिक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा। राज्य सरकार लॉटरी के टिकट पर इस तरह अपना लोगो लगाएगी जिससे उसकी वैधता साबित हो सके। लकी ड्रॉ निकालने की जगह उसी राज्य की सीमा में तय की जाएगी जहां की लॉटरी है।
लकी ड्रॉ निकालने का समय राज्य सरकार ही तय करेगी। एक साल में किसी भी लॉटरी के छह से ज्यादा बंपर ड्रॉ नहीं हो सकते। किसी भी लॉटरी का एक हफ्ते में एक ही ड्रॉ होगा। केंद्र सरकार इससे जुड़ा कोई भी निर्देश देती है तो उसका पालन किया जाएगा.सरकार के पास राज्य सरकारों को इस संबंध में निर्देश देने का पूरा अधिकार है।
JSR



















