छत्तीसगढ़ - वन विभाग में बड़ा खेला , बैकडोर से हुई 750 पदों पर भर्ती , नियुक्त सभी कर्मचारी नेताओ के रिश्तेदार
रायपुर , 19-12-2023 3:03:49 AM
रायपुर 18 दिसंबर 2023 - जंगल विहीन रायपुर वन मंडल में बैक डोर से 750 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की भर्ती का मामला सामने आया है। इस भर्ती के खेल में रायपुर के वन मंडल के अधिकारियों ने खुलकर कांग्रेस नेताओं का साथ दिया। उनके चहेते लोगों को चौकीदार , ड्राइवर , बाबू , कंप्यूटर आपरेटर के पद पर काम पर रखा।
चौंकाने वाली बात यह है कि मुस्लिम कब्रिस्तान में पौधा रोपण और देखरेख के लिए वन विभाग ने चौकीदार तक नियुक्त कर दिया तो कुछ IAS , IFS अफसरों के यहां डाग केयर टेकर , चिल्ड्रेन केयर टेकर , घरेलू नौकर भी रखे गए।
जिन लोगों को दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी के तौर पर रखा गया, उनमें से अधिकांश कांग्रेस नेताओ और कार्यकर्ताओं के भाई - भतीजे और बच्चे शामिल हैं। वन विभाग को इन कर्मियों को वेतन देने के लिए हर माह करोड़ों की राशि फिजूल में खर्च करना पड़ा।
विभागीय सूत्रों ने बताया कि दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को प्रति माह अनुमानित राशि सात करोड़ अकेले रायपुर वनमंडल को वेतन देने में वहन करना पड़ा जबकि पौधा रोपण के लिए सरकार के पास बजट ही नहीं था। यह अपने आप मे सवालिया निशान उठाता है।
कांग्रेस नेताओं के दबाव में बैक डोर से 750 दैनिक वेतन भोगी की भर्ती के मामले की शिकायत वन मुख्यालय से लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से की गई है। इस पूरे मामले की जांच कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। अब देखना यह है कि आगे क्या कार्रवाई होती है।



















