अकलतरा के पूर्व कांग्रेसी विधायक चुन्नीलाल साहू ने नही दिया है कांग्रेस से इस्तीफा , जाने क्या है सच्चाई
रायपुर , 19-12-2023 2:21:22 AM
रायपुर 18 दिसंबर 2023 - छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार से पार्टी के नेता नाराज हैं. वहीं मौजूदा विधायक के टिकट काटे जाने से विधायकों में काफी नाराजगी है. इस बीच पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू ने कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष और उससे जुड़े सभी प्रभार से इस्तीफा दे दिया है. लेकिन पार्टी से इस्तीफा नहीं दिया है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही कांग्रेस के पूर्व विधायकों का दल दिल्ली गया था और कांग्रेस नेताओं के खिलाफ शिकायत की थी।
अकलतरा के पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और उससे जुड़े समस्त प्रभार से इस्तीफा दिया है. उन्होंने PCC चीफ दीपक बैज को इस्तीफा पत्र भेजा है. पत्र में चुन्नीलाल साहू ने कांग्रेस की हार से दुख होने के कारण इस्तीफा देने की बात कही है।



















