छत्तीसगढ़ - तेज रफ्तार बाईक अनियंत्रित होकर पेंड़ से टकराई , हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत
रायगढ़ , 18-12-2023 3:57:22 AM
रायगढ़ 17 दिसंबर 2023 - रायगढ़ जिले से एक सड़क हादसे की खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरा गयी है। हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी। घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव की है। टक्कर इतनी जोरदार थी, कि बाइक सवारों दोनों युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। जानकारी के मुताबिक दोनों बाइक सवार युवक रायगढ़ की ओर से लेैलूंगा की तरफ आ रहे थे।
बताया जा रहा है कि दोनों युवक सिक्योरिटी गार्ड का काम करते थे। लैलूंगा पुलिस ने मौक़े पर पहुंच कर जांच शुरू की। वहीं दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दियाहै। पुलिस ने परिजनों को हादसे की खबर दी है। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया जायेगा।



















