डॉ चरणदास महंत को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर सियासत तेज , आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू
रायपुर , 17-12-2023 8:06:24 PM
रायपुर 17 दिसंबर 2023 - छत्तीसगढ़ में डा. चरण दास महंत को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के बाद सियासत तेज हो गई है। भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं विधायक केदार कश्यप ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी को भूपेश बघेल पर अब भरोसा नहीं रहा, जो उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चरणदास महंत को विधानसभा का नेता प्रतिपक्ष बनाया है। कांग्रेस सरकार में वनमेन शो का काम करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से अब कांग्रेस पार्टी किनारा करने लगी है जिसका ताजा उदाहरण सबके सामने हैं।
मामले में प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने पलटवार कर कहा कि भाजपा सरकार ने आते ही लोगों का भरोसा तोड़ दिया। महतारी वंदन योजना और किसानों का धान 3,100 रुपये में खरीदने का वादा किया और पहली कैबिनेट की बैठक में ये दोनों ही मुद्दे नदारद रहे। भाजपा को भूपेश सरकार की जन कल्याण कारी योजनाओं को आगे चलाने पर काम करना चाहिए ताकि लोगों काे उनका अधिकार मिल सके।



















