छत्तीसगढ़ - सत्ता बदलते ही स्वामी आत्मानंद स्कूल सहित इन योजनाओं पर मंडराया बंद होने का खतरा
रायपुर , 17-12-2023 7:22:15 PM
रायपुर 17 दिसंबर 2023 - छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार के गठन के बाद अब पूर्ववर्ती भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में शुरू की गई लोक कल्याणकारी योजनाओं के नाम बदलने की तैयारी की जा रही है, वहीं कई योजनाएं बंद भी होगी। पूर्व मुख्यमंत्री बघेल की तस्वीरों वाले राशन कार्ड जमा कराए जा रहे हैं। खूबचंद बघेल योजना के अंतर्गत मेडिकल हेल्थ कार्ड में भी नाम के साथ फोटो बदली जाएगी। धनवंतरि योजना व स्वामी आत्मानंद स्कूल में भी नाम में फेरबदल किया जाएगा।
भूपेश सरकार की जिन योजनाओं के बंद होने का खतरा हैं। उनमें गो-धन न्याय योजना सबसे पहले नंबर पर हैं। इसके अलावा राजीव गांधी किसान न्याय योजना भी बंद की जाएगी।
कांग्रेस सरकार ने 01 नवंबर 2020 से स्वामी आत्मानंद सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की शुरूआत की थी। प्रदेश में अब तक 726 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी और हिन्दी उत्कृष्ट विद्यालय खोले जा चुके हैं। इनमें 377 अंग्रेजी और 349 हिन्दी माध्यम स्कूल हैं। जानकारी के मुताबिक इनमें 04 लाख 21 हजार छात्र अध्ययनरत हैं। पूवर्वती सरकार ने 10 जिलों में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम कालेज की भी शुरुआत कर दी है।
इन योजनाओं का बंद होना तय
1. गो-धन न्याय योजना
2. नरवा-गरवा-घुरवा-बाड़ी योजना
3. राजीव गांधी किसान न्याय योजना
4. राजीव युवा मितान क्लब
5. धनवंतरि योजना
इन योजनाओं का बदल सकता है नाम
1. स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल
2. बिजली बिल हाफ योजना
3. भूमिहीन कृषि मजदूर योजना
4. स्वामी आत्मानंद प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना



















