सक्ती - तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाईक सवार युवक की मौत , आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
सक्ती , 17-12-2023 3:46:17 AM
सक्ती 16 दिसंबर 2023 - इस वक्त सक्ती जिले के डभरा थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा कार और बाईक की टक्कर से बाईक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर चक्काजाम जाम कर दिया। हादसा डभरा थाना क्षेत्र के सुखदा गाँव की बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक कोरिया गांव निवासी रंजीत खूंटे बाईक से जा रहा था इसी दौरान तेज रफ़्तार कार ने उसकी बाईक को टक्कर मार दी हादसा इतना जबरजस्त था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पँहुची डभरा पुलिस ने ग्रामीणों को समझाइश दे कर जाम खुलवाया। पुलिस कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना में जुट गई है।


















