बड़ी खबर - मुंबई जा रही एक्सप्रेस ट्रेन के A/C कोच में लगी आग , यात्रियों में मची अफरातफरी
बिहार , 16-12-2023 4:59:56 AM
मधुबनी 15 दिसंबर 2023 - बिहार से मुंबई जाने वाली पवन एक्सप्रेस में आग लगने का मामला सामने आया है। आग लगने की घटना ट्रेन के AC3 कोच B-1 में हुई है। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट वजह से ट्रेन के कोच में आग लग गई आनन-फानन में ट्रेन के शीशे को तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला गया है। सभी यात्री फिलहाल सुरक्षित हैं। ट्रेन में आग लगने की घटना मधुबनी जिले के जयनगर में हुई है।
बताया जा रहा है कि, मधुबनी में जयनगर से मुम्बई जाने वाली पवन एक्सप्रेस के AC 3 कोच B1 में आग लग गई। ट्रेन में आग लगने के बाद स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में अफरा तफरी मच गई थी। ताे वहीं दुर्घटना की सूचना पर अग्निशमन विभाग के कर्मी भी स्टेशन पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। फिलहाल ट्रेन जयनगर से रवाना हो गई है।



















