छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर - पत्नी को गोली मार कर वकील पति फरार , पुलिस तलाश में जुटी
रायपुर , 16-12-2023 1:34:14 AM
रायपुर 15 दिसंबर 2023 - राजधानी रायपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पति ने पत्नी को गोली मार दी. बताया जा रहा कि घरेलू विवाद पर आरोपी पति ने अपनी पत्नी पर गोली चलाई. यह मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी शुभांकर नंदी पेशे से वकील हैं. गंभीर हालत में पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है. वहीं घटना को अंजाम देकर आरोपी पति फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही।



















