भाजपा की सरकार बनते ही कांग्रेस नेता ने पानी की टंकी में चढ़ कर किया हाई वोल्टेज ड्रामा
मध्य प्रदेश , 15-12-2023 7:40:22 PM
दतिया 15 दिसंबर 2023 - इंदरगढ़ में उस समय हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला जब कांग्रेसी नेता महेश जाटव पानी की टंकी पर चढ़ गए और वहां से कूदकर जान देने की धमकी देने लगे। इस दौरान कांग्रेस नेता ने पानी की टंकी पर अपनी मांगों का एक बैनर भी टांग रखा था। जिसमें नगर की प्रमुख समस्याएं लिखी थी। इससे पहले करीब एक साल पूर्व भी महेश जाटव अपने परिवार की समस्याओं को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गए थे। उस दौरान पुलिस प्रशासन एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों ने उन्हें समझाइश देकर नीचे उतारा था।
शुक्रवार सुबह उस समय लोगों का जमावड़ा लग गया, जब उन्होंने पानी की टंकी पर कांग्रेस नेता महेश जाटव को चढ़े हुए देखा। कांग्रेस नेता टंकी के ऊपर से शोर मचा रहे थे इस बात की खबर मौजूद लोगों ने इंदरगढ़ पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस और तहसीलदार मौके पर पहुंचे।
जहां उन्होंने कांग्रेस नेता को टंकी से नीचे उतरने की समझाईश दी लेकिन टंकी पर शोर शराबा मचा रहे कांग्रेस नेता का कहना था कि जब तक कलेक्टर वहां आकर उनकी समस्याएं नहीं सुनते, तब तक वह नीचे नहीं उतरेंगे। खबर लिखे जाने तक कांग्रेस नेता का हाई वोल्टेज ड्रामा जारी था।



















