साली के साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहता था जीजा , साली ने जब किया इंकार तब जीजा ने कर दिया यह कांड
मध्य प्रदेश , 01-12-2023 7:54:34 PM
दतिया 01 दिसंबर 2023 - साली की हत्या करने वाले जीजा को न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश द्वारा आजीवन कारावास की सजा और जुर्माने से दंडित किया गया है। आरोपी धनीराम कोरी ने अपनी पत्नी और साली को जला कर मारने की कोशिश की थी। जिसमें साली की जान चली गई थी।
प्रकरण के मुताबिक जिगना थाना क्षेत्र के ग्राम बिलौनी में 17 मई 2018 की रात आरोपित धनीराम कोरी ने अपनी पत्नी ममता और साली रूपाली पर पेट्रोल छिड़ककर जान से मारने की नियत से आग लगा दी थी। जिससे आरोपी की पत्नी ममता और साली रूपाली गंभीर रूप से झुलस गई। दोनों को इलाज के लिए ग्वालियर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान रूपाली की मौत हो गई।
पुलिस ने मामले में मृतिका की मां पिस्ता बाई , पिता नंदलाल कोरी और पीड़िता ममता के कथन लिए। कथनों में उक्त लोगों ने बताया कि आरोपित धनीराम अपनी साली रूपाली से शादी करने के लिए कह रहा था और उसने रूपाली द्वारा दूसरी जगह शादी करने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी।
इसी रंजिश के कारण आरोपित धनीराम ने पेट्रोल छिड़क कर अपनी पत्नी ममता और साली रूपाली को आग लगा दी। जिसमें रूपाली की जलने से मौत हो गई। वहीं ममता भी गंभीर रूप से झुलस गई।



















