छत्तीसगढ़ में दिखेगा चक्रवाती तूफान मिचौंग का असर , मौषम विज्ञानियों ने जताई यह संभावना
रायपुर , 01-12-2023 12:31:20 AM
रायपुर 30 नवंबर 2023 - छत्तीसगढ़ में बंगाल की खाड़ी में हो चक्रवाती तूफ़ान का असर दिखाई दे रहा है। अगले 24 घंटों में प्रदेश के एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से हल्के बादल रहेंगे। प्रदेश में अगले 48 घंटे में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने का अनुमान है।
मौसम वैज्ञानिक एच.पी. चंद्रा के अनुसार, 3 दिसंबर को बस्तर और 4 दिसंबर को दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर संभाग में असर दिखने की संभावना जताई जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक बंगाल की दक्षिणपूर्व खाड़ी और उससे सटे हुए दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र अब कम दवाब वाले इलाके में पूरी तरह से तब्दील हो गया है, जिसकी वजह से चक्रवाती तूफान आने का खतरा बढ़ता जा रहा है।
पिछले 24 घंटों की बात करें तो सबसे कम न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री जांजगीर में दर्ज किया गया। वहीं सबसे अधिक तापमान 31.7 डिग्री बीजापुर में रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, पेंड्रा रोड, अंबिकापुर में दिन का औसत तापमान 4 से 5 डिग्री कम रहा। प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की वर्षा भी हुई।



















