प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर मुफ्त में मिलेगी चाय , दिलीप जैन ने किया एलान
मध्य प्रदेश , 30-11-2023 4:25:46 AM
इंदौर 29 नवंबर 2023 - मध्य प्रदेश के इंदौर जिले की एक चाय दुकान पर अनोखा पोस्टर लगा है। जिसमें लिखा हुआ है कि एमपी में कांग्रेस की सरकार बनती है तो 04 दिसंबर सोमवार को सुबह 07 बजे से दोपहर 03 बजे तक मुफ्त में चाय और पानी की व्यवस्था रहेगी। यह पोस्टर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, इंदौर के दावा बाजार स्थित जैन टी स्टॉल पर दुकान के मालिक दिलीप जैन ने एक पोस्टर लगा रखा है। जिस पर लिखा है अगर 03 तारीख को मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो सुबह 07 से दोपहर के 03 तक 04 दिसंबर को फ्री में चाय और पानी की व्यवस्था रहेगी। इसमें उनका 10 हजार का लगभग खर्च होगा, जो कि वह स्वेच्छा से करने जा रहे हैं।
चाय दुकान संचालक दिलीप जैन भाजपा सरकार से खासे नाराज नजर आए। उनका कहना है कि मध्य प्रदेश में महंगाई बढ़ रही है। गैस टंकी के दाम डबल हो गए हैं, चाय पत्ती महंगी मिल रही है। पांच रुपए में मिलने वाली चाय 10 रुपए प्रति ग्लास बेचना पड़ रही है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार आते ही महंगाई पर लगाम लगने की आशा है। इसीलिए कांग्रेस सरकार मध्य प्रदेश में बनती है तो खुशी से वह इंदौर वासियों को 04 दिसंबर के दिन सुबह 7:00 से दोपहर के 3:00 बजे तक मुफ्त चाय और पानी की व्यवस्था की जाएगी।



















